शुक्रवार, 14 नवंबर 2008

नही लिखूंगा ब्लॉग

किसी मित्र के समझाने पर यह अहसास हुवा कि, अजातशत्रु के नाम से ब्लॉग OWNER बनना तक तो ठीक है, लेकिन् मंच के दिशा और दशा पर समालोचना अपने नाम से ही की जानी चाहिए। अतएव, साथियों इस ब्लॉग में अजातशत्रु अब सिर्फ़ ब्लॉग OWNER की हैसियत से ब्लॉग सम्बंधित बातें ही करेगा। अजातशत्रु या किसी को भी छद्म नाम से इस ब्लॉग पर मंच के कार्यों की समालोचना करने का अधिकार नहीं दिया जाएगा।

अजातशत्रु

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें