सोमवार, 1 दिसंबर 2008

कैसे होता है व्यक्तित्व विकास-1


आम तौर पर हमारे दिमाग में यह प्रश्न उठता है कि व्यक्तित्व का विकास कैसे किया जा सकता है। इसके लिये किसी पुस्तक या किसी विचारक को पढ़ना या सुनना जरूरी होता है? मेरी सोच इस बात पर क्या सोचती है यह बताने से पहले इस प्रश्न का समाधान हम सब मिलकर खोजते हैं।
हमारे पास कौन-कौन सी उर्जा शक्ति है सर्वप्रथम इसका एक चार्ट बना लेते हैं।



उर्जा शक्ति
हाँ नहीं

1.सुनने की शक्ति
हाँ नहीं

2.बोलने की शक्ति
हाँ नहीं

3.सोचने की शक्ति
हाँ नहीं

4.देखने की शक्ति
हाँ नहीं

5.खाने की शक्ति
हाँ नहीं

6. याद रखने की शक्ति
हाँ नहीं

7.अनुभव करने की शक्ति
हाँ नहीं

8.स्वाद(Test) प्राप्त करने की शक्ति
हाँ नहीं

9.सुगंध खिचने की शक्ति
हाँ नहीं

10.चलने की शक्ति
हाँ नहीं

11. काम(work) करने की शक्ति
हाँ नहीं

12.क्रोध करने की शक्ति
हाँ नहीं

13.श्वास लेने की शक्ति
हाँ नहीं

14,सृष्टि निर्माण की शक्ति
हाँ नहीं


इन शक्तियों में हमें सबसे जरूरी शक्ति क्या है इसको हम क्रमबार करें तो पाते हैं कि सबसे पहले हमें जीने के लिये "श्वास लेने की शक्ति" की जरूरत होगी। इसके बाद किसकी जरूरत होनी चाहिये। कोई भी व्यक्ति मुझे इस क्रम को सही तरह से बैठाने में मेरी मदद कर सकता है पर आपकी राय में क्रम क्या होना चाहिये यहाँ लिखते तो मुझे अच्छा लगता। आप अपना उत्तर निम्न प्रकार से दें सकते हैं उदाहरण के लिये: 13,6,9, 1,3, 14, फिर अपना नाम, शहर का नाम, फोन नम्बर जरूर लिखें .......... क्रम जारी रहेगा।


कैसे होता है व्यक्तित्व विकास-2 जारी......


पूरा लेख पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


- शम्भु चौधरी, कोलकाता. फोन. 0-9831082737

2 टिप्‍पणियां:

  1. 13, 4, 1, 3, 2, 7, 6, 10, 5, 11, 9, 8, 14, 12

    जवाब देंहटाएं
  2. नोट: एक सज्जन ने यह क्रम बनाया है। कम से कम तीन लोगों के क्रम ओर आ जाते तो बात को आगे बढ़अने में आसानी रहती।
    श्वास लेने की शक्ति, देखने की शक्ति, सुनने की शक्ति, सोचने की शक्ति, बोलने की शक्ति, अनुभव करने की शक्ति, याद रखने की शक्ति, चलने की शक्ति, खाने की शक्ति, काम(work) करने की शक्ति, सुगंध खिचने की शक्ति, स्वाद(Test) प्राप्त करने की शक्ति, सृष्टि निर्माण की शक्ति, .क्रोध करने की शक्ति

    जवाब देंहटाएं