सुनने में आया है कि चुनाव हेतु प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया पुरी कर ली गयी है। अच्छी ख़बर यह है कि चुनाव अधिकारी महोदय ने इस बार उम्मीदवारों को इस सम्बन्ध में सीधे पत्र भी भेजे हैं। चुनाव अधिकारी महोदय से अनुरोध है कि, सभी उम्मीदवारों क नाम सार्वजनिक करें ताकि सदस्य गण इस बिषय में विचार प्रक्रिया प्रारम्भ कर सके।
मुझे नहीं पता कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद के उम्मीदवार अपना bio-data मंच सदस्यों क सामने क्यों नही रखना चाहते? किस बात का डर है उन्हें या किस बात से परहेज कर रहे हैं वो? मेरी समझ में यह नही आ रहा है कि बिना उम्मीदवारों को सही ढंग से जाने मतदाता किस प्रकार अपना नेता चुनेंगे? कहीं उम्मीदवार इस भ्रम में तो नहीं कि सारी शाखाएं और सारे सदस्य उन उम्मीदवारों को पहले से ही जानते है और अलग से परिचय की कोई आवश्यकता नहीं?
सभी गंभीर उम्मीदवारों से अनुरोध है कि कृपया गणतंत्र का सम्मान करें, अपना परिचय मतदाताओं को दें। बदलते समय क पदचाप को पहचानने की आवश्यकता है।
हम इस ब्लॉग में सभी उम्मीदवारों क परिचय आमंत्रित करते हैं।
अजातशत्रु
प्राप्त सूचनाओ के अनुसार चुनाव अधिकारी ने सभी शाखाओ को पत्र द्वारा उम्मीदवारों की सूचि भेज दी है कृपया अपने शाखा अध्यक्ष से संपर्क करे
जवाब देंहटाएंओमप्रकाशजी पहले आप अपना ख़ुद का बायोडाटा वेबसाइट पर उपलब्ध कराएँ तो ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि आप ख़ुद उपाध्यक्ष के उम्मीदवार हैं
जवाब देंहटाएंआपका छद्म वेस उतार दे
सुस्वागतम! गुमनाम पत्र लेखक महोदय का हार्दिक स्वागत है। गुमनाम रूप से ही सही, आपने प्रतिक्रिया देने की हिम्मत तो की। वरना लोग तो न जाने क्या क्या अकल्पनीय और हास्यास्पद बहानों की आड़ में इससे बचते रहते हैं।
जवाब देंहटाएंआपने ओमप्रकाश जी को अपना बायो-डाटा देने की सलाह दी है, मैं इस बिषय में आपसे सहमत हूँ। मेरा मानना है कि, मतदाताओं का उम्मीदवारों का परिचय जानने का पुरा अधिकार है और उनके इस अधिकार का सम्मान किया जाना चाहिए। यदि आपकी टिपण्णी पर ओमप्रकाश जी का जवाब आए तो शायद इस बिषय में उनके विचारों का पता चलेगा।
और एक बात, अजातशत्रु को पहचानने के चक्कर में उल्टे सीधे तुक्का न मारें तो ही अच्छा है। चलिए, मैं आपको आश्वस्त करता हूँ कि ओमप्रकाश जी "अजातशत्रु " नहीं हैं। समझ में यह नहीं आता कि आप को अजातशत्रु द्बारा चलाये जा रहे इस ब्लॉग या इस ब्लॉग में उठाए जा रहे मुद्दों की वजाए, अजातशत्रु का असली परिचय जानने की इतनी उत्कंठता क्यों है? आपको यदि अजातशत्रु से सीधे कोई बात करनी हो तो आप अपना पुरा परिचय देते हुवे manchkibaat@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। आपकी शंकाओं का उचित समाधान देने की कोशिश की जायेगी।
वैसे शायद आप अभी सांगठनिक कार्यों में काफी व्यस्त भी होंगे, चुनाव में भी आप काफी वक्त दे ही रहे हैं। आप चाहें तो इस ब्लॉग के लेखकों को 5000 clicks हेतु बधाई दे सकते हैं.
अजातशत्रु
गुमनाम पत्र लेखक जी को नमस्कार. भाई वाह क्या टिपण्णी दी है आपने. बात चल रही थी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के परिचय की. आपने बात उठा दी उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की. चलिए सीधा सवाल आप ही से कर लेता हूँ, क्या आप यह सोचते हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों का परिचय मतदाताओं से नही कराया जाना चाहिए? कहीं आपकी यह टिपण्णी किसी की कमजोरी को ढांपने का प्रयास तो नहीं?
जवाब देंहटाएंशंकर अगरवाला -
९८६४०-९४९०५