शनिवार, 13 दिसंबर 2008

जीतेन्द्र गुप्ता गुवाहाटी में .

गत वृहस्पतिवार को उत्कल प्रान्त के प्रांतीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रत्याशी जीतेन्द्र गुप्ता गुवाहाटी में थे, और उनको पहली बार जानने का मोका मिला। उनके द्वारा दिए गए लीफलेट से पता चलता है कि एक जुझारू मंचिस्त से मुलाकात इस बार हुवी है , जिसने सुमुचे उत्कल प्रान्त में मंच कार्यो की रुपरेखा ही बदल डाली है। १२१ शाखाएँ, ८८०० यूनिट रक्त का सयोंजन और जन सेवा के लिये कृत्तिम पैर और कैलीपर शिविर के अयोज़न। सबसे बड़ी बात मुझे उनके भाषण में लगी कि उन्होंने समूची जिला प्रशासन को भी काम पर लगा दिया । जिला प्रशासन से प्रान्त ने काफी अनुदान लिया है, जो काबिले तारीफ है। जन सेवा के कार्यो के लिये अगर सरकारी अनुदान मंच को मिलने लग जाए, तब देश कि कोई भी शाखा को फंड की समस्या नही रहेगी। उन्होंने दुसरो के लिया मार्ग प्रशस्त किया है। उनका एक इंटरव्यू यहाँ के एक प्रमुख दैनिक "दैनिक पुर्वोदोई " में भी पढने को मोका मिला। प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में इन्होने शानदार कार्य किया है। इनको मेरी शुभकामनाये। ब्लॉग ओवनेर से निवेदन रहेगा कि जीतेन्द्र गुप्ता का इंटरव्यू अगर संभव हो सकता है तो ब्लॉग पर छापे।
रवि अजितसरिया
गुवाहाटी

1 टिप्पणी:

  1. आपसी संवाद के लिए ब्लॉग न सिर्फ़ एक अच्छा माध्यम है बल्कि २१वि सदी की जरुरत भी है. अभी तक मंच के भूतपूर्व और वर्त्तमान नेत्रत्व का इस ब्लॉग से दूर रहने का कारण ये नही की ब्लॉग कोन्त्रोवेर्सिअल है और उनके पार्टिसिपेशन से इसे वैधानिक मान्यता मिलेगी बल्कि ये दर्शाता है की अभी भी मंच की लीडरशिप २१वि सदी के संवाद माध्यमो से अन्नाभिग है. मंच मैं प्रोफ़ेसिओनलिस्म का आभाव सुरु से ही रहा है और ये अब दूर होना चाहिए.

    जवाब देंहटाएं