मारवाड़ी युवा मंच आज वाकई में युवा हो चला है। इसके कंधे इतने मजबूत हो गए होंगे के यह समाज की अपेक्छायों पर खरा उतर सके। मारवाड़ी युवा मंच अखिल भरतिया स्तरपर यह बताये हम कितने मारवाड़ी हैं। इसके लिया जनगणना अभियान चलाये और डाटा बैंक तैयार करे। यह रास्ट्रीय स्तर पर वैक्तिगत स्तर तथा सामाजिक स्तर किए गए कामो की सूचि तैयार करे। मुझे लगता है कि यह आकड़े रास्ट्रीय मत्रिमंडल को हिला कर रख देगा। क्यों न जनमानश तैयार किया जाए कि सारे पैसे एक बैनर के तले खर्च हो। इसी रास्ते लोकसभा में ना सही राज्य सभा में कुछ सांसद पहुँच पाए। बिना राजनैतिक शक्ति के कुछ भी नही हासिल किया जा सकता। हम कमाए लोग खाएं चाहे फिर वो राजनेता हो छात्र नेता हो अधिकारी वर्ग हो या कोई और। आने वाला वर्ष जनगणना तो समर्पित किया जाए। एक वर्ष के समय के अन्दर इस काम को पूरा हो।
विनोद लोहिया
बुधवार, 10 दिसंबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें