मंगलवार, 16 दिसंबर 2008

राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी

चुनाव अधिकारी श्री बलराम सुल्तानिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु निम्न उम्मीदवारों के प्रस्ताव नियमित पाए गए हैं।

श्री जगदीश चंद्र मिश्रा "पप्पु" - भागलपुर शाखा (बिहार प्रान्त)

श्री जयप्रकाश लाठ - बरगढ़ शाखा (उत्कल प्रान्त)

श्री जीतेंद्र गुप्ता - अंगुल शाखा (उत्कल प्रान्त)

श्री कैलाश चंद अगरवाल - काँटाबाजी शाखा (उत्कल प्रान्त)

श्री श्याम सुंदर सोनी - पूर्वी दिल्ली शाखा (दिल्ली प्रान्त)

यह पता चला है की इन में से श्री जयप्रकाश लाठ और श्री कैलाश चंद अगरवाल ने श्री जीतेंद्र गुप्ता के समर्थन में मतदान की अपील जारी की है, यानि ये दोनों कम से कम गंभीर प्रत्याशी नही हैं
अजातशत्रु



.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें