शनिवार, 13 दिसंबर 2008

किसी एक अनाम शुभ चिन्तक नें बिहार और झारखण्ड से मारवाडी युवा मंच के राष्ट्रीय सभा सदस्यों की सूचि इस ब्लॉग को भेजी है। यदि आप वो सूचि देखना चाहें तो नीचे क्लिक कर सकते हैं:-
बिहार प्रान्त
झारखण्ड प्रान्त

नोट: ये सूचियाँ अधिकृत या CERTIFIED नही है.
अजातशत्रु

1 टिप्पणी:

  1. अजातशत्रु जी,
    मैंने सुना है कि मंच नेतृत्व को आपका ब्लॉग रास नही आ रहा है. पहले तो यह सुना करता था कि पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इस ब्लॉग को प्रोत्साहन न दे. आज यह सुना है कि कल दक्षिण भारत में किसी हस्ती ने इस ब्लॉग को मंच की अखंडता के लिए खतरा बताया है.
    अजातशत्रु जी, कृपया लोगों को बताएं कि क्या आपने इस ब्लॉग के सम्बन्ध में मंच नेतृत्व को सूचित किया था? क्या मंच नेतृत्व ने आपको ब्लॉग के सम्बन्ध में कोई नसीहत या सुझाव दिया था?
    आपने अपने ब्लॉग में सिर्फ़ एक ही उम्मीदवार का परिचय प्रकाशित किया है, अन्य किसी का भी नही किया? कहीं आप इस ब्लॉग को किसी व्यक्ति विशेष को समर्थन देने हेतु तो नहीं चला रहें हैं?

    जीवराज जैन, गुवाहाटी ९४३५०-40907

    जवाब देंहटाएं