किसी ने पूछा कि भावी उम्मीदवारों की तस्वीरें और नाम प्रकाशित करने के पीछे क्या कारण है? व्यक्तिगत स्तर पर इस सवाल का जवाब देने के वजाय मैंने उचित समझा कि जवाब इस ब्लॉग के माध्यम से ही दिया जाना उचित रहेगा।
साथियों, आप सभी ने चुनाव अधिकारी महोदय द्वारा प्रेषित चुनावी परि-पत्र अवश्य पढ़ा होगा। उसमें बताया गया है कि नामांकन पत्रों की प्रारंभिक जांच का कार्य ९ नवम्बर २००८ को प्रारम्भ होगा और वैध उम्मीदवारों की सूची २५ दिसम्बर को दोपहर १२ बजे प्रकाशित की जायेगी। मतदाताओं को सोचने और निर्णय लेने हेतु सिर्फ़ ६ घंटे ही मिलेंगे। और चुनाव संहिता (यदि कोई है तो) सिर्फ़ ६ घंटो तक ही लागू रहेगी। यानी ९ नवम्बर २००८ से २५ दिसम्बर'२००८ तक सिर्फ़ कुछ लोगों को ही पता रहेगा कि इस बार चुनाव हो रहें है या नहीं? और यदि हो रहें हैं तो उम्मीदवार कौन-कौन है? कुल मिलाकर सब कुछ अंधेरे में रहेगा, मतदाता जो कि nominated or appointed वोटर्स हैं, को अपने साथियों से सलाह करने का वक्त भी नहीं मिलेगा। क्या ऐसा होना गणतांत्रिक प्रक्रिया के अनुकूल है? मेरा मानना है कि नहीं।
ऐसे में अपनी जानकारियों के आधार पर संभावित उम्मीदवारों के फोटो और नाम प्रकाशित करने का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक बनाना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है, और इन्ही कार्यो में इस ब्लॉग की सार्थकता है।
चूँकि बातें चल ही रही है, कुछ जिज्ञासाएं है, जिसका समाधान आशा है कि चुनाव अधिकारी महोदय अवश्य करेंगे। परिपत्र में लिखा गया है कि उम्मीदवारों द्वारा सहमति पत्र और आयु प्रमाण पत्र देने हेतु अधिकतम समय सीमा २५.१२.२००८ तक है। यह नहीं बताया गया है कि समय सीमा प्रारम्भ कब से होगी?
- क्या? वैध नामांकन पत्रों कि जानकारियां उम्मीदवारों को दी जायेगी? यदि हाँ तो कब?
- उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार का वक्त क्या होगा?
- यदि, किसी उम्मीदवार का नामांकन पत्र अवैध घोषित किया जाता है तो क्या अन्तिम निर्णय से पहले उसकी बात सुनी जायेगी?
- क्या इस चुनाव हेतु कोई चुनाव संहिता प्रभावी होगी? यदि हाँ! तो उस चुनाव संहिता की जानकारी कब और किस प्रकार दी जायेगी?
- जो उम्मीदवार अभी किसी ओहदे पर हैं, क्या उनके अधिकारिक दौरे, लेख आदि पर किसी किस्म कि कोई संहिता लागू होगी?
इनके समाधान जितने जल्द प्राप्त होंगे उतना ही अच्छा है। हम किसी को जवाब देने हेतु बाध्य तो कर नहीं सकते।
हाँ,शाखाएं चाहें तो इन सवालों को चुनाव अधिकारी महोदय के सम्मुख उठा सकती है।
इस ब्लॉग के सम्बन्ध में कुछ लोग कह रहे है कि इसमें मंच के नाम-चीन लोगों द्वारा भाग नहीं लिया जा रहा है। मेरा कहना है कि, हम अपने तरफ़ से पुरा प्रयास कर रहें हैं कि इस ब्लॉग कि सूचना हर एक सदस्यों तक पहुँचे। हमारी अपनी सीमायें हैं, आप लोग यदि इस कार्य में मदद करें तो हमें कोई आपत्ति नहीं होगी।
दीप से दीप जले-हाथ से हाथ मिले तभी ऐसे यात्राओं कि सार्थकता है। काफी सदस्यों को सूचना मिल भी गयी है और किसी न किसी कारण से वो इस ब्लॉग को विजिट नहीं कर पा रहें है। पर हम जानता हैं, कि इस ब्लॉग की सच्चाई, निष्पक्षता और साफगोई आपके इस ब्लॉग को इतनी ऊंचाई तक ले जायेगी, जहाँ की हर एक सदस्य विजिट करना चाहेगा। रहा सवाल नामचीन लोगों का तो इस बात का जवाब बच्चन जी के शब्दों में देना चाहुँगा:
‘स्वागत सब के लिए यहाँ पर, नहीं किसी के लिए प्रतीक्षा !’
अजातशत्रु
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें