शुक्रवार, 7 नवंबर 2008

समाज का सर्वांगीण विकास....

उत्कल प्रान्त की पहल अत्यन्त महत्वपूर्ण है, हमें अपनी एक इस तरह की एक वैवाहिकी साईट चाहिए ही थी।
इसमे कुछ और भी महत्वपूर्ण बातें हैं, जिन पहलुओं पर ध्यान देना होगा। उसकी चर्चा हम आगे करेंगे।

दूसरी महत्वपूर्ण बात जो मैंने पहले भी कही है, हमें हमारे युवाओं को रोजगार परक जानकारी देनी होगी, हमें हमारे युवाओं को सही दिशा (शिक्षा सहित पुरे जीवन काल के लिए) का ज्ञान भी करना होगा, जिससे हमारी युवा शक्ति - राष्ट्र शक्ति में सही मायने में परिणत हो सके।

इस दिशा में आपके बहुमूल्य विचार आमंत्रित हैं....

सुमित चमडिया
मुजफ्फरपुर
बिहार
मोबाइल - 9431238161

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें