शनिवार, 1 नवंबर 2008

उत्कल प्रांतीय मायुम की नई पहल

उत्कल प्रांतीय मारवाडी युवा मंच matrimonial site प्रारम्भ करने जा रहा है।

हार्दिक, बधाई और शुभकामनायें प्रेषित करतें हुवे हम यह आशा करते हैं कि यह साईट निरंतर अपने उद्देश्यों को प्राप्त करती रहे। एक बार पुनः बधाई और धन्यवाद।

2 टिप्‍पणियां:

  1. साईट की लिंक

    http://www.upmymshaddi.com

    धन्यवाद है,
    श्री महेश कुमार गर्ग और श्री भवंत अग्रवाल जी को
    आपकी टीम बहुत अच्छा काम कर रही है.

    बधाई..!!!
    श्री विष्णु कुमार अग्रवाल और मनीषा गोयनका जी को;
    ये साईट युवा मंच के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी.
    एक बार पुनः इस काम में लगी पूरी टीम को बधाई.

    सुमित चमडिया
    मुजफ्फरपुर
    बिहार
    मोबाइल - 9431238161

    जवाब देंहटाएं
  2. इसका लाभ लेने के लिये मंच की सभी शाखाओं के साथ-साथ मंच संदेश और समाज विकास में स्थायी सूचना छपनी चाहिये। मेरी शुभकामनाएँ आप सभी के साथ है। - शम्भु चौधरी, कोलकाता

    जवाब देंहटाएं