मंगलवार, 16 दिसंबर 2008

आशा बोई, आनंद उगाया

किसी चीज का आनंद लेने के लिए यह जरुरी हो जाता है, कि, उसकी जड़े मजबूत हो, हमें मालूम होना चाहेये कि हमने जो वृक्ष लगाया है, वह कौनसे फल देगा। और ठीक यही हुवा मायुम एक संवाद यात्रा के साथ, समूचे देश में एक नयी उर्जा का सूत्रपात हुवा है। न जाने कितने युवाओ को अपनी बातें कहने का मोका मिला है। व्यक्ति विकाश और वन्धुत्व विकास के नए आयाम स्थापित हुवे है। मैंने कम से कम कई नए युवाओ से बात कि है, विचारो का आदान प्रदान हुवा। क्या यह आनंद नही है। इन कार्यो के दिग्दर्शित उदेश्यों में अद्वित्य उदारता है। यह पूर्ण निश्चित है कि इन कार्यो के पीछे किसी प्रकार के प्रतिफल कि भावना नही है। इन कार्यो के पीछे कई निहित स्वार्थ भी नही छिपी है। यह बात सभी कोई जानते है, पर अनिभिज्ञ, अनजान और अपर्रिचित रास्तो की कंकर भूमि सबको नजर आती है, पर मुसाफिर रंगहीन और बंजर भूमि में भी फूल उगने में सक्षम है, क्या यह मात्र एक कल्पना है, और उन मुसाफिरों को हम सलाम करते है जो , जो जंगली झार को साफ़ करके वहा फल देने वाले वृक्ष को रोपने का कार्य करते है। हम आशा के वृक्ष को बढ़ते हुवे देख रहे है, और आनंद की गंगा को बहाते हुए उसमे डूबकी लगा रहे है। इसमे नयापन रहा है, और एक नया संवाद सूत्र कायम करने में सफल रहा है। युवा मंच एक सूरज की भांति हम सभी के लिए एक प्रेरणा सूत्र रहा है, और इस ब्लॉग पर जितना भी लिखा जा रहा है, वह उस सूर्य, जो कि उपासना जोग्य है, को कही भी निस्तेज नही कर रहा है, बल्कि, सूर्य को कौन हिला सकता, वह तो पुरी पृथ्वी को रोशनी देता है। हम्हे पानी की एक घिरी लगनी है जो हमें साफ़, ठंडा और बढ़िया पानी दे सके, जो समूची युवा जाति के लिए एक मिशाल बने। ब्लॉग के हितेषियों के लिए, और ब्लॉग के ही क्यो, युवा जाति के लिए रस्ते कोई नही रोक सकता, वे अपने रस्ते स्वयं बनायेगे। तेज हवा के झोंके किसी का क्या बिगाड़ सकते, शाश्वत और ध्रुव सत्य को इस दुनिया से कोई नही मिटा सकता। यह बात सभी को मनानी चाहिए कि एक नए युग की आज का युवा कल्पना कर रहा है, ब्लॉग ने कई प्यासे युवाओ की पिपासा को शांत किया है। हम यह भी आशा कर रहे है की आने वाले दिनों में हम इस ब्लॉग के जरिये युवाओ को संवाद की नई जमीन तैयार करने में सफल हो सके। आज के लिए इतना ही।

रवि अजितसरिया ,
गुवाहाटी

3 टिप्‍पणियां:

  1. Ravi ji,

    Received your comment on the Ma blog.

    Please send your email address to me at webmaster@sarathi.info for sending you an invitation to join the blog "Ma"

    Shastri JC Philip
    Webmaster of Ma blog

    जवाब देंहटाएं
  2. "हम यह भी आशा कर रहे है की आने वाले दिनों में हम इस ब्लॉग के जरिये युवाओ को संवाद की नई जमीन तैयार करने में सफल हो सके।" बहुत सुंदर।
    shambhu choudhary

    जवाब देंहटाएं