मैंने सुना है कि मंच नेतृत्व को आपका ब्लॉग रास नही आ रहा है। पहले तो यह सुना करता था कि पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इस ब्लॉग को प्रोत्साहन न दे. आज यह सुना है कि कल दक्षिण भारत में किसी हस्ती ने इस ब्लॉग को मंच की अखंडता के लिए खतरा बताया है. अजातशत्रु जी, कृपया लोगों को बताएं कि क्या आपने इस ब्लॉग के सम्बन्ध में मंच नेतृत्व को सूचित किया था? क्या मंच नेतृत्व ने आपको ब्लॉग के सम्बन्ध में कोई नसीहत या सुझाव दिया था? आपने अपने ब्लॉग में सिर्फ़ एक ही उम्मीदवार का परिचय प्रकाशित किया है, अन्य किसी का भी नही किया? कहीं आप इस ब्लॉग को किसी व्यक्ति विशेष को समर्थन देने हेतु तो नहीं चला रहें हैं?
जीवराज जैन, गुवाहाटी ९४३५०-40907
आपसी संवाद के लिए ब्लॉग न सिर्फ़ एक अच्छा माध्यम है बल्कि २१वि सदी की जरुरत भी है। अभी तक मंच के भूतपूर्व और वर्त्तमान नेत्रत्व का इस ब्लॉग से दूर रहने का कारण ये नही की ब्लॉग कोन्त्रोवेर्सिअल है और उनके पार्टिसिपेशन से इसे वैधानिक मान्यता मिलेगी बल्कि ये दर्शाता है की अभी भी मंच की लीडरशिप २१वि सदी के संवाद माध्यमो से अन्नाभिग है. मंच मैं प्रोफ़ेसिओनलिस्म का आभाव सुरु से ही रहा है और ये अब दूर होना चाहिए.
प्रमोद कुमार जैन, गुवाहाटी
यूँ तो प्रमोद जी जैन की टिपण्णी स्वयं ही जीवराज जी द्वारा उठाये गए सवालों का कुछ जवाब देती प्रतीत भी हो रही है। जीवराज जी जिस निर्देश की बात कर रहे हैं, हमें उसके बारे में कुछ भी नही पता, पर स्थितियों को देखते हुवे हम उनकी इस बात को ग़लत भी नही कहना चाहेंगे।दक्षिण भारत में किस हस्ती ने कब और क्या कहा, यह भी हमें नहीं पता। हमारा तो यह मानना है कि यदि इस ब्लॉग पर आपत्ति रखने वालों को हमसे संपर्क कर अपनी आपत्ति बतानी चाहिए। हम भी मंच सदस्य/ हितैषी है, कभी भी मंच का नुकसान नहीं चाहेंगे। यदि यह ब्लॉग वाकई में मंच की अखंडता क लिए खतरा है तो हम त्वरित रूप से इस ब्लॉग को बंद कर देंगे। पर कोई हमें समझाए तो सही कि यह ब्लॉग किस प्रकार मंच कि अखंडता के लिए खतरा है?
जीवराज जी ने पूछा है कि क्या हमने मंच नेतृत्व को इस ब्लॉग क बारे में सूचित किया था? जी हाँ, हमने इस ब्लॉग कि सुचना शीर्ष नेतृत्व सहित और भी बहुत से पदाधिकारियों को दी है और कई कई बार दी है। जीवराज जी के दुसरे सवाल का जवाब यह है कि मंच नेतृत्व से इस ब्लॉग को कोई सुझाव या नसीहत नही दी गयी।
तीसरा सवाल भी काफी गंभीर है। हम यह कहना चाहेंगे कि यह सोचना बिल्कुल बेबुनियाद है कि इस ब्लॉग को किसी व्यक्ति विशेष को समर्थन प्रदान करने हेतु चलाया जा रहा है। हम तो पिछले एक माह से उम्मीदवारों से अनुरोध करते आ रहें हैं कि आप अपना बायो डाटा भेजें या भिजवायें। हमें एक ही प्रत्यासी का बायो डाटा प्राप्त हुवा जिसे हमने प्रकाशित भी कर दिया है। हम वचन वद्ध हैं कि यह ब्लॉग किसी भी प्रत्यासी विशेष के समर्थन या विरोध में कोई कार्य नहीं करेगा। पूर्वाग्रहों का इलाज़ क्या हो सकता है, यह हमें नहीं पता।
जहाँ तक इस ब्लॉग के रास न आने की बात है, हमारा मानना है कि दो-तरफा संवाद सूत्र की उपयोगिता समझने वालों को यह ब्लॉग निःसंदेह रास आ रहा है। हम विपरीत विचारों का हमेशा स्वागत करते हैं। इस ब्लॉग से मंच को नुक्सान पहुँचने की आशंका रखने वालो से अनुरोध है की वो अपनी आशंकाएं खुल कर इस ब्लॉग पर कहें ताकि मंच सदस्य इस मामले में सही निर्णय ले सके।
अजातशत्रु
जीतेंद्र जी की तरफ़दारी बहुत हो चुकी है. पर महोदय, इसी ब्लॉग में जीतेंद्र जी पर उठाए सवाल अभी भी अनुत्तरित हैं. क्या जीतेंद्र जी के पास उन सवालों का जवाब नही हैं या और कोई बात है? इस ब्लॉग में उन सवालों को वापस उठाया जाना चाहिए.
जवाब देंहटाएंअन्य प्रत्याशी अपना बायो-डाटा क्यों नही भेज रहे हैं? kahin किसी राज की परदा दारी तो नही हो रही है.
मैं भी गुमनाम
जीतू भाई के बारे में बहुत से पृष्ट रंग दिए है आप लोगो नें. कुछ दिनों पहले श्याम जी भी गुवाहाटी गए थे, तब तो आप के ब्लॉग में इतनी सरगर्मी नहीं दिखी थी.
जवाब देंहटाएंकारणों का खुलासा हो तभी निष्पक्षता की बात स्थापित होगी.
संतोष मुरारका
प्रिय महोदय,
जवाब देंहटाएंमै काफी दिनों से आपके इस ब्लॉग का पाठक हूँ आज कई दिनों बाद देखा तो पाया कि बहुतेरे लोगो ने जीतेन्द्र जी की तरफदारी की ना केवल आलोचना की है बल्कि आपकी निस्पछ्ता पर भी सवाल उठाए है | क्या आपको नही लगता की इतने सारे लोगों की आशंका निर्मूल नही हो सकती | खैर आपतो अपनी निस्पछता अपने जवाब द्वारा दिखाने की कोसिस कर ही रहे हैं | किंतु ध्यान दें की दिखाना और होना दो अलग अलग चीजें हैं
मेरी सोच है कि विचारों के प्रभाव को खोल दिया जाय तो मंच में सुनामी आ जायेगी। मनोहर जालान, संतोष मुरारका जैसे युवकों को तभी समने आने का अवसर भी मिलेगा। यदि किसी भी सदस्य को ब्लॉग पर लिखना न आता हो तो ऎसे मित्रों के पत्र डाक द्वारा मंगाकर प्रकाशित करने की भी व्यवस्था शुरू कर देनी चाहिये।
जवाब देंहटाएंशम्भु चौधरी-9831082737