शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2008

७५% नेत्रदाता मारवाडी ?

भाई बिनोद रिंगानिया की बात से मुझे ध्यान आया की हाल ही में भाई बिनोद लोहिया बता रहे थे कि गुवाहाटी में नेत्रदान करनेवालों की सूची में तकरीबन ७५% नेत्रदाता मारवाडी थे। सोचने की बात यह है कि क्या ऐसी बातो को इतर समाज के सामने लाना चाहिए? यदि हाँ तो यह कार्य कौन करे?
अजातशत्रु

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें